"Artificial intelligence, computer science की वह शाखा है, जिसमें कृत्रिम बुद्धि का निर्माण करने और विकाश से संबंधित विषयों पर अध्ययन किया जाता है।"
दूसरे शब्दों में- जिस प्रकार एक मनुष्य अपने सम्पूर्ण जीवन काल में अपनी गलतियों, तजुर्बों और तर्कों से किसी कार्य को सकुशल ढंग से निरंतर सीखता रहता है।
उसी प्रकार हम किसी मशीन (computer) में यही क्षमता डालने की कोशिश करते हैं। इसलिए इसे Artificial Intelligence कहते हैं।
Types of Artificial Intelligence
1. Reactive Machines
2. Limited mamory
3. Theory of mind
4. Self Awarness
Examples of Artificial Intelligence-
1.voice assistant: आपने कभी ना कभी google के वॉइस assistant का यूज किया होगा, या amazon एलेक्सा, या फिर siri का यूज किया होगा। यह सभी AI (Artificial Intelligence) में ही आते हैं।
जो हमारे द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब हमें इंसानी आवाज़ में उपलब्ध कराते हैं।
2. Self Driving Car: AI का उपयोग सेल्फ ड्राइविंग गाड़ियों में होता है। ये ऐसी गाडियां हैं जिन्हें चलाने के लिए किसी चालक की जरूरत नहीं होती। ये स्वयं इतनी सक्षम होती हैं कि खुद ब खुद चल सकें।
3.Robo Advisers: रोबो एडवाइजर एआई तकनीक का यूज करता है। यह रोबो एडवाइजर दिए गए कंडीशन के हिसाब से उसके परिणामों की गणना कर, सबसे उपयुक्त परिणाम की जानकारी हमें देता है।
4.Conversatinal bots: ये ऐसे रोबोट्स या प्रोग्राम्स होते हैं, जो किसी चैट मैं पूछे जाने वाले सवालों के जवाब देने के लिए प्रोग्राम होते हैं। जैसे ही कोई सवाल पूछा जाता है, जो इनके डाटा बेस में शामिल होता है, यह उनके जवाब chat में देते हैं, बिल्कुल एक इंसान की तरह।
5.Email Spam Filter: इसका यूज हम उन Emails को फिल्टर करने के लिए करते हैं, जो या तो fake ,या विज्ञापन, या जो हमे नहीं चाहिए होते हैं।
6.Recommendation: जब भी आप किसी search engine का यूज करते हैं, तब हमारे बस आधा टाइप करने पर, नीचे कई संभावित परिणाम दिखाई देते हैं, इन्हे रिकमेंडेशन कहते हैं। इसमें भी एआई का यूज होता है।
Trending Questions:
#AI के प्रकार क्या हैं?
#AI कैसे काम करता है?
#AI का इस्तेमाल कहां होता है?
#AI इतना खास क्यों है?