इस पोस्ट में हम जानेंगे क्या होती है, cyber security । आइए जानते हैं।
Cybersicurity
"साइबर सिक्योरिटी, information technology का ही भाग है। यह इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का वह क्षेत्र है, जहां किसी computing सिस्टम, data, या network को सुरक्षित रखने के तौर तरीकों का, विस्तृत अध्ययन और अभ्यास किया जाता है।"
"दुनियां में कोई भी internet में पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है। पर अपनी कुछ safty के तरीकों से, इससे कुछ हद तक बचा जा सकता है।"
Cyber security क्यों जरूरी है।
मान लीजिए आप एक कस्टमर हैं, जो एक ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर रजिस्टर होता है, और वो साइट कस्टमर से उसके personal Details मांगता है। और कुछ समय बाद आपको कई फ्रॉड emails,और नोटिफिकशन आने लगते हैं। मतलब साफ है, कि आपके साथ फ्रॉड हुआ है, या आपका data चोरी हुआ है।
इस प्रकार से वह फर्जी site आपके डाटा का गलत यूज कर सकता है। इसी प्रकार के कई फ्रॉड, networking systam , company, website इत्यादि में भी डाटा की चोरी हो सकती है।
इसी प्रकार की चोरियों और किसी तीसरे को डाटा access करने से रोकने के तरीकों को cyber security कहते हैं।
Cyber Attack क्या है?
आपने यह तो जाना कि साइबर सिक्योरिटी क्या होता है, और क्यों जरूरी है। अब जानिए ये cyber attack क्या होता है।
जैसा कि मैंने पहले कहा कि internet से जुड़ी कोई चीज़ पूरी तरह सुरक्षित नहीं है। आए दिन हम ये सुनते रहते हैं कि, इस आदमी का tweter अकाउंट हैक हो गया, email ID हैक हो गया, इस साइट का डाटा चोरी हो गया। इस तरीके से गैर कानूनी ढंग से किया गया online कार्य Cyber Attack कहलाते हैं।
Cyber Attack के प्रकार
- Malware Attack - जब हम किसी साइट से कोई image, audio,या video डाउनलोड करते हैं, तो डॉक्यूमेंट के साथ हमारे सिस्टम में आ जाते हैं।
- Fishing Attack - कई फर्जी site, या संस्था इस चीज का सहारा लेते हैं। जिसमे यूजर को कई प्रकार से प्रलोभन देकर फसाया जाता है।
- Man In The Middle Attack -इस प्रकार के attacks में user और data center या site के बीच में कोई बाहर का हस्तक्षेप करने की कोशिश करता है।
- Password Attack - इस प्रकार के अटैक्स में किसी यूज़र के पर्सनल पासवर्ड से जुड़े अटैक आते हैं।
Cyber Attack से कैसे बचें।
कोई भी इस ऑनलाइन दुनियां मैं पूरी तरह सुरक्षित नहीं है। पर कुछ सावधानियां आपनाकर हम कुछ हद तक सुरक्षित रह सकते हैं। वर्तमान में इससे बचने के लिए निम्न को use किया जाता है।
- Firewall: इसका यूज कई बड़ी कंपनियां और gov करती है। यह उच्च स्तर की सुरक्षा प्रणाली है।
- Alpha numeric password: हम अपने passwords को Alphabet, Number, और symbol का यूज करके उसे मजबूत बना सकते हैं।
- Antivirus Software इसका यूज कर हम downlode होने वाले फाइलों या डॉक्यूमेंट में यह चेक कर सकते हैं, की वह किसी malware या virus से ग्रसित तो नहीं है।
Tags:
technology