बजट 2022 जारी हो चुका है, और middle क्लास जनता के तनाव का स्तर भारी हो चुका है। जहां क्रिस्टो में निवेश करने वाले कुछ समय पहले तनाव में थे, वहीं इससे जुड़े एक पॉजिटिव खबर भी आ रही है।
क्या है बजट में -
बजट में आने वाली अपडेट्स cryptocurrency के बारे में इतना तो साफ़ हो गया है, कि crypto को लेकर भारत सरकार का नजरिया पॉजिटिव है।
कुछ महीनों पहले के बड़े crypto currency के शेयर में भी भारी गिरावट देखने को मिली। उसके बाद इसके निवेशकों को निराशा देखने को मिली थी।
पर वर्तमान में आए बजट में यह साफ़ कहा गया कि भारत के निवेशकों को cryptocurrency से होने वाली आय का 30% tax के रूप में देना होगा।
इससे यह तो निश्चित हो गया है, कि की भारत सरकार crypto से संबंधित कई नीतियां भी लायेंगी। ताकि भारत सरकार क्रिप्टो करेंसी पर नियंत्रण ला सके।
क्या है डिजिटल करेंसी ?
दरसअल डिजिटल करेंसी एक ऐसी करेंसी है, जिसका कोई फिजिकल या भौतिक स्वरूप नहीं होता। पर फिर भी यह वजूद रखता है, यह वजूद रखता है डिजिटल रूप में।
यह blockchain टेक्नोलॉजी पर काम करता है, जो बहुत ही सुरक्षित मानी जाती है। यह वर्तमान में दुनियां की सबसे सेफ ट्रांजेक्शन technology है।
आप जिस तरह ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते हैं, उसी प्रकार आप Digital currency का भी ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।
क्यों है crypto इतना रिस्की -
क्रिप्टो करेंसी जितना सुरक्षित तो है, पर उतना ही unstable, इसकी value में बहुत जल्दी परिवर्तन होतें हैं।
इसके परिणाम स्वरूप अगर आप एक जगह से जितनी डिजिटल करेंसी का ट्रांजेक्शन करने पर जब तक वो रिसीव होगी तब तक उसकी value बदल चुकी होगी।
कुछ महीने पहले tasla और spacex के ceo एलोन मस्क के एक ट्वीट से bitcoin की वैल्यू काफी गिर गई। इससे यह स्वाभाविक रूप से पता चलता है यह कितना संवेदन शील है।x
Tags:
technology