Criptocurrency क्या है? जानिए क्या होती है क्रिप्टो करेंसी,वो भी आसान भाषा में।

 क्या है Cryptocurrency?


"Cryptocurrency एक डिजिटल currency है, जिसका उपयोग सुरक्षित और बहुत तेजी से वर्तमान समय में ट्रांजेक्शन करने के लिए किया जाता है।"जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि यह डिजिटल रूप में होती है, इसका कोई भौतिक रूप नहीं होता, पर इसका यूज कर सकते हैं। 

जिस प्रकार बैंक में हमारे द्वारा जमा किए गए cash डिजिटल फॉर्म में परिवर्तित कर दिए जाते हैं, और हम उससे किसी प्रकार का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किया जा सकता  हैं। 

उसी प्रकार किसी भी currency को क्रिप्टोकरंसी से change किया जा सकता है, और उसका उपयोग किया जा सकता है।


अलग क्यों है cryptocurrency आम करेंसी से ?


"वह बात जो cryptocurrency को  आम currency की तुलना में भिन्न बनती है, वो है इसका सुरक्षित, निजी, और तेज़ होना। "

  • यह करेंसी blockchain टेक्नोलॉजी पर काम करती है, जो वर्तमान में सबसे सेफ ट्रांजेक्शन टेक्नोलॉजी है। 

  • इस तकनीक में पूरी चैन या डाटा बेस की सारी की सारी information, Encrypted फॉर्म में chain के प्रत्येक ब्लॉक में समान रूप से विभाजित रहती है। जिसके कारण डाटा को और सुरक्षा मिलती है।

  • इसमें डाटा की भी central athurity (एक जगह केंद्रित) के पास नहीं रहता बल्कि चैन मैं जुड़े users में बटा रहता है।

  • यह किसी भी बाहरी संगठन और सरकार के नियंत्रण में नहीं है। जिसकी वजह से यह tax के बाहर है।

  • यह आम करेंसी  तुलना में बहुत ही unstable है, इसका मूल्य कम समय में  बहुत अधिक परिवर्तित होने की संभावना रहती है।

  • unstable होने के कारण crypto में ट्रेड करना बहुत ही रिस्की है।
Durgesh singh

I am free time containt writer, and editor.

Previous Post Next Post